जादू - रोंडा बर्न
एक शब्द से सब कुछ बदल जाता है।
२००० वर्षो से भी अधिक समय पहले की बात है, जब कुछ गूढ़ शब्दो को एक धर्म ग्रंथ में छिपाया गया था। तब से लेकर आज तक उन शब्दो को जिन्होने पढ़ा, उन्होने उनका गलत अर्थ समझा और वे दुविधा में पद गये। इतिहास में सिर्फ चंद लोगो को ही यह एहसास हुआ की वे शब्द साधरण नहीं है बल्कि एक पहेली जैसे है और एक बार जब आप इस पहेली को सुलझा लेते है - एक बार इस रहस्य से पर्दा हटा देते है - तो आपकी नज़रो के सामने एक नया संसार प्रकट हो जायेगा।
a1beada8-ae6d-4edb-8ca0-871db7867635|2|1.0